CM Kejriwal Meeting : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 12 मई को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
12 May, 2024
CM Kejriwal Meeting : पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है और इसमें 25 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक को कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक जमानत दी है, जिसके बाद शनिवार को सीएम केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में प्रार्थना कर आर्शीवाद लिया, फिर प्रेस कॉन्प्रेस की उसके बाद रात में रोड शो भी किया लेकिन उन्हें दो जून को फिर से सरेंडर करना होगा.
पूरे दिन का क्या शेड्यूल
आज भी सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हेंडल पर ट्वीट कर आज के शेड्यूल की जानकारी दी. CM केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘आज मिलते हैं…’ इसी के साथ उन्होंने दिन भर का अपना शेड्यूल भी पोस्ट किया. उन्होंने आगे लिखा, ’11 AM – MLA मीटिंग, 1 PM – प्रेस कांफ्रेंस पार्टी ऑफिस, 4 PM – रोड शो नई दिल्ली लोक सभा मोती नगर, 6PM रोड शो पश्चिम दिल्ली लोक सभा – उत्तम नगर. साथ ही आप सभी आना…’ ऐसे में ‘आप’ विधायक कई हफ्तों बाद आज अपने नेता से मुलाकात करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि BJP केंद्र में 4 जून को सरकार नहीं बना पाएगी. उन्होंने कहा कि यदि ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो देश की दिशा और नियति दोनों बदल जाएगी. केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल का यह पहला रोड शो था.
यह भी पढ़ें : Arjun Ram Meghwal on PM: केंद्र सरकार का बड़ा एलान, कोई नहीं सोएगा भूखा ; अर्जुन राम मेघवाल ने दी प्रतिक्रिया