Happy Mother’s Day Maa: मां, आज का दिन तुम्हारे नाम, तुम्हें ढेरों खुशियां और प्यार मिले. सभी को Mother’s Day की हार्दिक शुभकामनाएं. 12 मई यानि आज मदर्स डे है. इन बेस्ट शायरियों के साथ आप अपना Mother’s Day भी स्पेशल बना सकते हैं.
12 May, 2024
Happy Mother’s Day Maa: ससुराल में बड़ी बहू को कभी भाभी, कभी बड़ी बेटी तो कभी बड़ी बहन की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. जिम्मेदारी के साथ-साथ ये सभी अहसास भरे रिश्ते भी होते हैं. घर की बड़ी बहू बनने का सीधा-सीधा मतलब है कि आपको ससुराल की ढेर सारी परंपराओं को निभाने और उसे आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाना होगा. आपको बड़ों का ख्याल रखना होगा तो छोटों को सही-गलत का अंतर बताना होगा. इन सारी चीजों को एक औरत बाखूबी निभाती है क्योंकि भारतीय सांस्कृति के लोग बहतर जानते हैं कि एक मां ही होती है, जो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देती है फिर चाहें कोई औरत बहू बने या भाभी उस रिश्ते को सही से निभाने का जिम्मा भी उठाती है.
इसी कड़ी में आप भी अपने मदर्स डे को इन खूबसूरत शायरियों के साख Special बना सकतें हैं.
मां के लिए बेस्ट शायरियां
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती.
मां के बिना जीवन चुभती धूप सा
उनके आंचल में है सुकून की छांव.
जिंदगी बड़ी हसीन थी
सपने के उस गांव में,
मां हमें महफूज रखती थी
अपने आंचल के छांव में.
जब-जब कागज पर लिखा
मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठा
हो गए तुम्हारे चारों धाम.
यह भी पढ़ें : Mother’s Day Special 2024 : इतनी लोकप्रिय क्यों है मैक्सिम गोर्की की ‘मां’, आप भी पढ़कर हो जाएंगे इसके फैन