10th Board Result: गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे शनिवार को आए जिसमें हिम्मत हाई स्कूल की छात्रा नसीब प्रणामी ने अपनी सफलता का परचम लहराया. नसीब ने 10वीं की परीक्षा में ए-1 ग्रेड प्राप्त किया है. वे एक ड्राइवर की बेटी हैं.
12 May, 2024
10th Board Result Out: गुजरात के हिम्मतनगर की नसीब प्रणामी को दसवीं की परीक्षा में ए-1 ग्रेड मिला है. वे एक ड्राइवर की बेटी हैं. गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे शनिवार को आए. जीएसईबी में ग्रेड ए-1 उन छात्रों को मिलता है, जिनके नंबर 91 से 100 के बीच होते हैं. हिम्मत हाई स्कूल की छात्रा नसीब प्रणामी ने अपनी कामयाबी का सेहरा माता-पिता और शिक्षकों के सिर पर बांधा.
ऐसे मिली ए-1 ग्रेड
ए-1 ग्रेड पाने वाली छात्रा नसीब प्रणामी के अनुसार, ‘मेरे माता-पिता, परिवार और शिक्षकों ने मुझे जिस तरह पढ़ाया, उससे मुझे ए-1 ग्रेड पाने में मदद मिली. मैं उनकी आभारी हूं. मैं आईपीएस बनना चाहती हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं आईपीएस बनूंगी.’ बेटी की कामयाबी से खुश नसीब प्रणामी के पिता को उम्मीद है कि वो बड़ी होकर पुलिस अधिकारी जरूर बनेगी.
चाहते हैं आईपीएस अधिकारी बनाना
नसीब प्रणामी के पिता दीपक भाई ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी को ए-1 ग्रेड मिला. मैं चाहता हूं कि उसकी आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा पूरी हो. उसे ज्यादा सुविधाएं नहीं दी गई हैं. मैं ड्राइवर हूं. इसलिए ज्यादा खर्च नहीं उठा सकता.’ इस साल गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 82.56 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें: JEE-Mains Ranking : जूस बेचने वाले की बेटी बनी मिसाल, JEE-Mains में अच्छी रैंक हासिल कर परिवार का नाम किया रौशन