MP News : वैद्यराम गुप्ता (Baidyanath Gupta) 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर पर्चा भरने वाराणसी (मध्य प्रदेश) पहुंचे. हैरत की बात यह है कि 25,000 रुपये में सारे के सारे सिक्के एक रुपये के थे.
11 May, 2024
MP News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले के वैद्यराम गुप्ता (Baidyanath Gupta) 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर पर्चा भरने वाराणसी (मध्य प्रदेश) पहुंचे. हैरत की बात यह है कि 25,000 रुपये में सारे के सारे सिक्के एक रुपये के थे. यह अलग बात है कि नामांकन के दौरान संबंधित अधिकारियों ने सिक्के स्वीकार नहीं किए और आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी. किराने की दुकान चलाने वाले बैद्यनाथ गुप्ता ने कहा कि वह धन जुटाने के लिए अपना घर बेचने में नाकाम रहे और इस वजह से उन्हें पर्चा दाखिल करने के लिए सिक्के लाने पड़े.
इलाके में 6-6 लगता है जाम
बैद्यराम गुप्ता का कहना है कि हमारे क्षेत्र में कई सारे मुद्दे हैं, जैसे बाईपास नहीं है. इसके चलते अंदरूनी सड़कों पर ज्यादातर बार जाम लग जाता है. कभी-कभार तो लोगों को 6-6 घंटे तक जाम का सामना करना पड़ता है. इस दौरान एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है. कभी-कभार जाम की वजह से एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाती और मरीज दम तक तोड़ देते हैं.
जाम के लिए करना पड़ा कई बार अनशन और प्रदर्शन
गर्भवती महिलाएं तो डिलीवरी की स्थिति में इसी जाम के चलते अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती हैं तो रास्ते में ही डिलीवरी हो जाती है. इसके साथ ही कई जगहों पर अवैध वसूली भी होती है. इसकी शिकायत आपने किसी से नहीं की. इसके लिए कई बार आंदोलन किए और अनशन भी किया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीट है. यहां से वे तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए 14 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकता है. बता दें कि वाराणसी सीट पर आखिरी दौर में एक जून को वोटिंग होगी. नरेन्द्र मोदी इस सीट से 2014, 2019 में भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. अब तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.