Bollywood news: पीटीआई वीडियो के साथ खास बातचीत में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने ‘मैदान’ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर बातचीत की. उनका मानना है कि ‘इच्छित दर्शकों’ ने फिल्म नहीं देखी.
11 May, 2024
Maidaan movie review: अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ फिल्म इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के लाइफ पर बनी है जिन्होंने फुटबॉल को स्वर्णिम युग दिखाया है. इसी के बारे में एक्टर गजराज राव ने PTI वीडियो के साथ खास बातचीत में फिल्म ‘मैदान’ में एक्टर अजय देवगन के साथ काम करने के अपने अनुभव और मूवी प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ सहयोग के बारे में बात की.
एक्टर राव की हुई तारीफ
राव ने अब तक की गई फिल्मों में अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. उन्हें लगता है कि ‘मैदान’ में उनके रोल को लेकर हर तरह से तारीफ मिली है. 53 साल के एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 34 सालों के अनुभव और आने वाले प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की. फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा, ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन रिव्यू से संतुष्टि मिली.
रिव्यू से मिली संतुष्टि
पीटीआई वीडियो के साथ खास बातचीत में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने ‘मैदान’ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर बातचीत की. उनका मानना है कि ‘इच्छित दर्शकों’ ने फिल्म नहीं देखी. हालांकि, बोनी कपूर फिल्म को मिले रिव्यू से संतुष्ट दिखे. इसके अलावा, बोनी कपूर को लगता है कि सिंगर ए. आर. रहमान ने फिल्म में बहुत अच्छा गाना गाया है.
बोनी कपूर की बनाई फिल्में
बोनी कपूर को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘वांटेड’, ‘नो एंट्री’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के तौर पर जाना जाता है. एक्टर अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ को आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. बोनी ने तमिल और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की.
यह भी पढ़ें: Srikanth: सिनेमाघरों में रिलीज हुई राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’, नेत्रहीन दर्शक भी उठा सकेंगे लुत्फ