Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक गलियारों में शोर मच गया है. यह शोर पीएजीडि के प्रमुख 2 राजनीति दलों- नेशनल कॉन्फेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी के प्रमुखों द्वारा एक दूसरे पर शब्दों से तीखे वार किए.
11, May, 2024
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर का डाउनटाउन कुछ साल पहले तक पत्थरबाजी के लिए बदनाम था. अर्से बाद वहां राजनैतिक शोर-शराबे का माहौल देखने को मिल रहा है. श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए यहां राजनैतिक दलों के चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. हाई-वोल्टेज राजनैतिक रैलियों और रोड शो में भारी भीड़ दिख रही है. ये कश्मीर में अशांति का इतिहास खत्म होने का प्रतीक है. पूरे श्रीनगर में अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने वाले रंग-बिरंगे बैनर देखने को मिले.
Lok Sabha Election 2024: मोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद ने दिया बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी या डीपीएपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी या पीडीपी जैसी रीजनल पार्टियां शहर के पुराने इलाकों में भी रैलियां और रोड शो आयोजित कर रहे हैं. इन रैलियों में सैकड़ों लोग हिस्सा ले रहे हैं. अपनी पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी का कहना है कि मैं लोगों को मुबारकबाद देता हूं इन्होंने अमन का रास्ता पकड़ा. सब ने बहुत मुश्किल हालात देखें हैं, यहां के कारीगरों को, यहां के नौजवानों को, आपकी इज्जत के लिए दुआ है और अगर हमें कल मौका मिला तो हम आपका इज्जत और सम्मान वापस करेंगे. मेरी आप सब से गुजारिश है, वोट उसको दे जो नुमाइंदगी कर सके.
Lok Sabha Election 2024: डाउनटाउन में देखने को मिल रही है काफी रौनक
बता दें कि डाउनटाउन में काफी रौनक देखने को मिल रही है. खास कर नौहट्टा और खानयार जैसे संवेदनशील इलाकों में भी राजनैतिक पार्टियां रैलियां निकाल रही हैं. वहीं श्रीनगर निवासी तनवीर हुसैन पठान का कहना है कि लोग आज अपने मुद्दों को लेकर सड़कों पर आए हैं. उनको लगा कि अब हमें ऐसी राह लेनी पडेगी, हमारे लिए क्या ठीक रहेगा? हमारे बच्चों का भविष्य कैसा रहेगा तो हमे लगता है वही खास वजह है कि आज लोग सड़कों पर आए हैं.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के समय आखिर पाकिस्तान की क्यों हो रही चर्चा, प्रियंका ने BJP पर साधा निशाना