Delhi Excise Policy 2021 Scam: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति 2021 घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक नई चार्जशीट दाखिल की है.
10 May, 2024
दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले मेंम प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की, इसमें बीआरएस नेता के. कविता को आरोपी बनाया गया है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सामने आई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभियोजन पक्ष की शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 45 और 44 (1) के तहत एक निर्दिष्ट अदालत के समक्ष दायर की गई है. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इसी तरह की शिकायत अगले सप्ताह दर्ज होने की उम्मीद है.
आबकारी नीति 2021 घोटाला
दिल्ली आबकारी नीति 2021 घोटाला मामले में ईडी द्वारा दायर यह 7वीं चार्जशीट है, जिसमें उसने अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी. ईडी ने आरोप लगाया था कि ‘साउथ ग्रुप’ द्वारा दी गई 100 करोड़ रुपये की “रिश्वत” में से 45 करोड़ रुपये की “रिश्वत” का इस्तेमाल आप ने 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए किया था.
क्या हैं आरोप
आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ शराब लॉबी में कथित तौर पर कविता, टीडीपी के ओंगोल सीट से लोकसभा उम्मीदवार मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव रेड्डी और अन्य शामिल हैं. आबकारी मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे भाजपा के लगातार आरोप लगाने के बाद रद्द कर दिया गया था. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की. इसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया. ईडी ने 17 अगस्त, 2022 को दर्ज की गई सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए 22 अगस्त, 2022 को धन शोधन का मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal को SC से मिली बेल, कब तक रहेंगे जेल से बाहर? क्या कर सकेंगे चुनाव प्रचार? जानें क्या है सबकुछ