Arvind Kejriwal Bail Hearing: आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं.
10 May, 2024
Arvind Kejriwal Bail Hearing: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत है. तानाशाही खत्म होगी, ‘सत्यमेव जयते’ तो वहीं AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं. सत्यमेव जयते!
लोगों का विश्वास बढ़ेगा
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र में लोगों का विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि BJP और उसके नेताओं ने लोकतंत्र की स्थापनाओं को पिंजरे में बंद कर दिया है. इस वजह से मौजूदा मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया गया. मैं अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना करता हूं. इससे लोकतंत्र में लोगों का विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में हैं और गठबंधन में दोनों पार्टियां एक-दूसरे की मदद करती हैं और अपना काम करती हैं. सभी सात लोकसभा सीटें हमारी जिम्मेदारी है. हम कोशिश करेंगे कि संयुक्त अभियान, जिसे अब ताकत मिली है और मजबूत हो.
लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा प्रभाव
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इसका मौजूदा लोकसभा चुनावों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. यह मौजूदा चुनावों के संदर्भ में बहुत मददगार होगा.वहीं, AAP नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि SC का फैसला सत्य और लोकतंत्र की जीत है. लोकसभा चुनाव के बाद देश में तानाशाही खत्म हो जाएगी.
2 जून को करना होगा आत्मसमर्पण
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा. यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है.
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal को SC से मिली बेल, कब तक रहेंगे जेल से बाहर? क्या कर सकेंगे चुनाव प्रचार? जानें क्या है सबकुछ