Farmers Protest 2024: पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे किसानों ने वाराणसी का ट्रेन आरक्षण ‘रद्द’ पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि वाराणसी के लिए उनके कन्फर्म यात्रा टिकट को रद्द कर दिया गया.
10 May, 2024
Farmers Protest 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी में होड़ मची हुई है. नामांकन के तीसरे दिन पर्चा खरीदने और ट्रेजरी जमा करने के लिए सुबह से लाइन लगी रही. फार्म नहीं देने का आरोप भी लगा. दरअसल, किसानों ने कहा कि जब रेलवे को पता चला कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरने के लिए वाराणसी जा रहे है तो उनके टिकट रद्द कर दिए गए.
तमिलनाडु और तेलंगाना से भी कई लोग चुनाव लड़ने पहुंचे
यहां तक कि देश के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और तेलंगाना से भी कई लोग चुनाव लड़ने वाराणसी पहुंचे हैं, जिस दौरान केवल बसपा के प्रत्याशी को ही फार्म मिल सका. इतना ही नहीं किसानों ने वाराणसी कलक्ट्रेट के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर DM पर कई आरोप लगाए. यहां तक कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने से लोगों को रोका भी जा रहा था.
भड़के किसानों ने PM पर लगाए आरोप
इस विरोध प्रदर्शन के चलते किसानों ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी किसान बेड़ियों से जकड़े हुए हैं. नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वे किसानों को लाभकारी मूल्य देंगे. क्योंकि उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं और वाराणसी के लिए टिकट खरीदे हैं. कल 39 टिकटें पक्की थीं लेकिन आज, उन्हें अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है. क्या किसान आपके गुलाम हैं? हम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और रेलवे हमारे साथ ऐसा कर रहा है. ये लोकतंत्र नहीं है.
यह भी पढ़ें : पटना जिलाधिकारी की अनोखी पहल, अंगुली पर स्याही दिखाइए और मूवी टिकटों पर 50% डिस्काउंट पाए