Haryana Political crisis: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर कहा कि कांग्रस इसकी मांग इसलिए कर रही है, क्योंकि वो जनता का ध्यान भ्रष्टाचार से भटकना चाह रही है.
10 May, 2024
Haryana Political crisis: हरियाणा में मचे सियासी हलचल के बीच अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक और बयान सामने आया है. फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रस इसकी मांग इसलिए कर रही है, क्योंकि वो जनता का ध्यान भ्रष्टाचार से भटकना चाह रही है. वो तो बस लोगों को गुमराह करना चाहते हैं.
कांग्रेस लोगों को करना चाहती है गुमराह
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मिलने को लेकर कहा कि उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है. कांग्रेस लोगों को गुमराह करना चाहती है. उन्हें लिखित में देना चाहिए कि उनके पास कितने विधायक हैं. विधानसभा में बहुमत साबित करने का भरोसा जताते हुए सीएम ने कहा कि एक महीने पहले हमने विश्वास मत हासिल किया था और आने वाले दिनों में भी हम विश्वास मत हासिल करेंगे. बता दें कि कांग्रेस, जेजेपी और आईएनएलडी ने गुरुवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की थी. इन पार्टियों ने अलग-अलग पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा विपक्ष
बता दें कि BJP सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. विधायकों की समर्थन वापसी के बाद से BJP सरकार हरियाणा में खतरे में आ गई है. विपक्षी दलों की मांग है कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. दूसरी तरफ BJP दावा कर रही है कि जब समय आएगा तो वो विश्वास मत हासिल कर लेगी क्योंकि उसके संपर्क में कुछ विधायक हैं.
यह भी पढ़ें : BJP नेता नंदलाल बाथम पर कन्नौज में हुआ हमला, सपा पर लगाया आरोप