हानिया आमिर एक फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जो अपने रॉयल आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं.
हानिया आमिर सिंपल सूट से लेकर शरारा सेट तक हर चीज में जंचती हैं.
अगर आप शादी या पार्टी में यूनीक और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो देखिए हानिया आमिर Inspired शरारा लुक्स.
क्रीम शरारा सेट
हानिया इस क्रीम कलर के कढ़ाईदार शरारा सेट में बला की खूबसूरत दिख रही हैं. इसे आप शादी में पहनकर महफिल लूट लेंगी.
नीला शरारा सेट
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें सिंपल लुक पसंद है तो हानिया के इस ब्लू शरारा लुक से आइडिया ले सकती हैं.
प्रिंटेड शरारा सेट
अगर आप प्रिंटेड शरारा सेट को स्टाइल करना चाहती हैं तो हानिया आमिर के इस पीले शरारा सेट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
ग्रीन शरारा सेट
अगर आप उन लोगों में से हैं जो पेस्टल रंगों की ओर आकर्षित हैं तो हानिया के पेस्टल ग्रीन शरारा लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
रेड शरारा
सेट
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो हनिया के कॉन्ट्रास्टिंग शरारा लुक से आइडिया ले सकती हैं.