BJP leader attacked: BJP नेता नंदलाल बाथम ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है जो कि सपा के कार्यकर्ताओं ने किया है.
10 May, 2024
BJP leader attacked: कन्नौज सीट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. 12 साल बाद एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. जो कि BJP के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. वहीं, अब कश्यप निषाद संगठन के अध्यक्ष और BJP नेता नंदलाल बाथम ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है जो कि सपा के कार्यकर्ताओं ने किया है.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार का किया पीछा
नंदलाल बाथम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने उन पर कन्नौज में जानलेवा हमला किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार का पीछा किया और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की. घटना के बाद बाथम ने समाजवादी पार्टी समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. नंदलाल बाथम ने बताया कि जब वो जनसंपर्क करके आ रहे थे तो फरूखापुर से होकर गुजरे जहां सपा का कार्यक्रम चल रहा था. उन लोगों ने मुझे रोकने की कोशिश की. मेरी गाड़ी पर हमला करने लग गए तो मैं वहीं रूक गया. इसके बाद मैंने गांव में ही अपनी गाड़ी खड़ी कर दी, लेकिन उन लोगों ने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.
किसी को नहीं पहचानते नंदलाल बाथम
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया वे उनमें से किसी को नहीं पहचानते, लेकिन उनका मानना है कि वे समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. बता दें कि आरोपों के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.
कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी का रहा है कब्जा
कन्नौज सीट की अगर बात करें तो इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. साल 1998 से 2014 तक समाजवादी पार्टी को ही जीत मिली है.सपा ने इस सीट पर 2 उपचुनावों समेत 7 चुनावी मुकाबले में जीत अपने नाम की है. मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश यादव और अखिलेश की पत्नी डिंपल यहां से सांसद रह चुकीं हैं. इस बार BJP ने इस सीट पर सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें : Chirag Paswan on Tejashwi Yadav : चिराग पासवान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- कोई खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी के साथ नहीं रहता