Kedarnath Yatra 2024: उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ मंदिर के कपाट आज यानी 10 मई, शुक्रवार सुबह 7 बजे खुल चुके हैं. कपाट खोलने का कार्यक्रम बाबा केदारनाथ के जयकारों और सेना की ग्रेनेडियर रेजिमेंट के बैंड की धुन के साथ पूरा किया गया. कपाट खुलने के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद रहे.
10 May, 2024
Uttarakhand Chardham Yatra 2024: आज यानी 10 मई, शुक्रवार को उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. तभी से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. दरअसल, आज यानी 10 मई को अक्षय तृतीया का शुभ दिन है. इसी के चलते 4 धाम यात्रा की भी शुरुआत हो चुकी है. वहीं कुछ ही समय के भीतर ही यमुनोत्री और गंगोत्री के भी कपाट खुल जाएंगे. यहां आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलने जा रहे हैं.
पहली पूजा हुई पीएम मोदी के नाम
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी भी दर्शन के लिए पहुंचे. सीएम धामी के अनुसार, ‘भक्त और तीर्थयात्री इस यात्रा का इंतजार करते रहते हैं. वह पवित्र दिन आया और द्वार खुल गए. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. मैं सभी को अपना अभिनंदन देता हूं और उन सभी का स्वागत करता हूं. यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. पूरे विधि-विधान के साथ दर्शन शुरू हो गए हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबा केदार मंदिर के पुनर्विकास का काम तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि यह जल्द पूरा हो.’
ऐसा रहा कपाट खुलने का समारोह
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कपाट खुलने पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई क्योंकि मंदिर पुनर्निमाण में उनकी बड़ी भूमिका रही है. 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साक्षी बने. केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजाया गया था. कपाट खुलते ही तीर्थयात्रियों पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाए गए. भंडारा कार्यक्रम समिति ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया है. केदारनाथ धाम देश का 11वां ज्योतिर्लिंग है.
यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: खुलने जा रहे हैं केदारनाथ मंदिर के कपाट, शुरू होगी चार धाम यात्रा