Prasad Recipes: अगर आप अक्षय तृतीया पूजन और भोग के लिए किसी आसान डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेसन का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. बेसन का हलवा टेस्टी होने के साथ-साथ जल्दी बनकर भी तैयार हो जाता है.
09 May, 2024
Akshaya Tritiya Bhog Special: आज यानी 10 मई को अक्षय तृतीया का पावन दिन है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद महत्वपूर्ण दिन माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत बिना किसी मुहूर्त देखे की जा सकती है. अक्षय तृतीया का दिन श्रीहरि विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया पूजन और भोग के लिए किसी आसान डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेसन का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. बेसन का हलवा टेस्टी होने के साथ-साथ जल्दी बनकर भी तैयार हो जाता है. चलिए जानते हैं बेसन का हलवा कैसे बनाएं.
बेसन का हलवा बनाने के लिए सामग्री-
दूध 1 कप
बेसन 1 बाउल
स्वादानुसार चीनी
काजू एक छोटा चम्मच कटे हुए
3 बड़े चम्मच घी
इलाइची पाउडर 1 छोटा चम्मच
ऐसे बनाएं बेसन का हलवा
- सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालें और हल्का गर्म करें.
- अब इसमें बेसन डालें और हल्की आंच पर कलर बदलने तक भूनें.
- फिर इसमें दूध डालें और लगातार चलाते हुए अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए काजू डालें.
- फिर इसमें स्वादानुसार चीनी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब इसको धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं.
- बस तैयार है आपका भोग के लिए बेसन का हलवा.
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: भोग के लिए बनाएं केले की रबड़ी, होंगी मां लक्ष्मी प्रसन्न