Poonch Terror Attack: जम्मू कश्मीर पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला करने के जिम्मेदार आतंकियों को पकड़ने के लिए शुरू किया गया घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन सीएएसओ (CASO) गुरुवार को छठे दिन भी जारी है.
09 May, 2024
इस हमले में एक कॉर्पोरल रैंक के जवान की जान चली गई थी. सेना, पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ (CASO) सहित सुरक्षा बलों ने सुरनकोट बेल्ट में लगभग 20 वर्ग किलोमीटर के इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है.
Poonch Terror Attack: अन्य जिलों में भी चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
आतंकवादियों ने शनिवार को पुंछ जिले के शाइस्तार इलाके में भारतीय वायु सेना के काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में के एक कॉर्पोरल के जवान की मौत हो गई और 4 जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ड्रोन और स्निफर डॉग समेत ड्रोन से पुंछ जिले के सुरनकोट बेल्ट और आसपास के इलाकों शाहसितार, गुरसाई, सनाई, लसाना और शींदारा टॉप में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Poonch Terror Attack: सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये के नकद इनाम की पेशकश
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल आतंकियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं. इसके चलते पुलिस ने 3 आतंकियों की सीटीवी में कैद तस्वीर को पब्लिक कर दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्य संदिग्ध माने जा रहे दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये के नकद इनाम की पेशकश करने वाले पोस्टर भी सुरनकोट में लगाए गए हैं.
Poonch Terror Attack: पूछताछ के लिए 26 लोगों को लिया हिरासत में
अधिकारियों के मुताबिक, 26 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और अधिकारी सुराग के लिए कुछ सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को शुरू किया सर्च ऑपरेशन राजौरी जिले के सादा और कांडी इलाकों में भी जारी है.
यह भी पढ़ें : Supreme Court: क्लाउड सीडिंग नहीं उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग का समाधान, सुप्रीम कोर्ट ने उठाए कई सवाल