Lok Sabha Election 2024 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह तक सभी कांग्रेस नेताओं ने गरीबी खत्म करने का वादा किया है, लेकिन वे सभी विफल रहे.
08 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. देश में अब तक तीन चरणों के चुनाव पूरे हो गए हैं और पक्ष-विपक्ष दोनों ही अपनी ओर रुझान होने की बात कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 50-55 साल में गरीबी खत्म नहीं कर सकी. लेकिन पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को पावर्टी लाइन से बाहर निकाला है.
कांग्रेस की कई सरकारों नहीं खत्म की गरीबी
राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह तक सभी कांग्रेस नेताओं ने गरीबी खत्म करने का वादा किया है, लेकिन वे सभी विफल रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सिंह ने ओडिशा के कालाहांडी में BJP की विजय संकल्प की रैली को में ये बात कही है.
LS और विधानसभा में रक्षामंत्री ने BJP को जीताने की अपील
सिंह ने कहा कि देश की सभी वित्तीय संस्थाएं और भारत का नीति आयोग कह रहा है कि जो काम कांग्रेस कभी नहीं कर पाई, वो काफी हद तक पीएम मोदी ने पूरा कर दिया. उन्होंने लोगों से लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं, कपिल सिब्बल बोले- चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा