Lok Sabha Election 2024 : सिमरत कौर बादल ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास का कोई कार्य नहीं किया है, नशा घर-घर पहुंच चुका है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
08 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच पू्र्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम मान सिर्फ चुनाव की रैलियों में चुटकुले सुना रहे हैं और उनका काम शून्य है.
कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी गई
उन्होंने कहा कि कोई विकास नहीं हुआ है और नशा हर घर तक पहुंच गया है. हरसिमरत ने सीएम को लेकर कहा कि एक हजार आबादी वाले गांव में कितनी हजारों की भीड़ जमा है. इससे समझ आता है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी झूठ बोलकर ही सरकार में आए हैं और सरकार में आने के बाद इन्होंने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया.
सरकार कर्मचारियों को सैलेरी तक नहीं दे पा रही
सिमरत ने कहा कि विकास का कोई कार्य नहीं किया है, नशा घर-घर पहुंच चुका है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पर कर्जा इतना बढ़ चुका है कि कर्मचारियों को देने के लिए सैलेरी तक नहीं बढ़ गई है. राज्य में सराकरी नौकरी, विकास और कल्याणकारी योजनाएं सब बंद कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री मान सिर्फ बातें करना जानते हैं. जहां भी जाते हैं चुटकुले छोड़कर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा की सलाह, सूर्य कुमार यादव को T-20 में तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए