Home National Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों की तलाश में सेना का तलाशी अभियान तेज, पुंछ में 4 मई को हुआ था हमला

Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों की तलाश में सेना का तलाशी अभियान तेज, पुंछ में 4 मई को हुआ था हमला

by Live Times
0 comment
Jammu Kashmir Terrorist Attack

Jammu Kashmir Updates: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में आतंकी हमले के 4 दिन बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी है. कई इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

08 May, 2024

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट (Anantnag-Rajouri Lok Sabha seat) पर वोटिंग से 3 हफ्ते पहले शनिवार को पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकियों के हमले में 1 सैनिक शहीद हो गया और 4 जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि डीजीपी आरआर स्वैन और सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ (BSF) के विशेष महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने मंगलवार को मुलाकात की और जम्मू कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की. आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान लगातार 5वें दिन भी जारी है.

Jammu Kashmir Terrorist Attack : जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने सैनिकों को प्रोत्साहित किया

उन्होंने बताया कि बीएसएफ (BSF) की पश्चिमी कमान के प्रमुख खुरानिया ने जम्मू में स्वैन से मुलाकात की. इसके बाद उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा एलओसी (LOC) का दौरा किया और उन्हें सैनिकों का मनोबल और प्रेरणा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

Jammu Kashmir Terrorist Attack: 4 मई को आतंकियों ने किया था हमला

यहां पर बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के जर्रान वली गली में 4 मई को आतंकियों द्वारा भारतीय वायु सेना के वाहन काफिले पर हमला किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप एक भारतीय वायुसेना सैनिक की जान चली गई थी. आतंकियों की तलाश के लिए फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि आतंकी आसपास ही छिपे हैं, जिन्हें सेना जल्द ही तलाश लेगी.

Jammu Kashmir Terrorist Attack: कई बार हो चुका है सैनिकों पर हमला

यहां पर बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सैनिकों पर आतंकियों ने हमला किया हो. इससे पहले भी कई बार सैनिकों पर हमले हो चुके हैं. इसमें कई सैनिक शहीद हो चुके हैं. इतना ही नहीं, जम्मू और कश्मीर में टारगेट किलिंग भी जारी है. इसमें भी कई श्रमिकों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें :- Girl Assault Case: मध्य प्रदेश में 15 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00