Shekhar Suman: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने आज (5 मई, 2024) को बीजेपी का हाथ थाम लिया है. आज एक्टर के फिल्मी सफर पर एक नजर डालते हैं.
07 May, 2024
Shekhar Suman: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों संजय लील भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में ‘जुल्फिकार अहमद’ के किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच एक्टर एक और वजह से खबरों में आ गए हैं. आज यानी 5 मई, 2024 को शेखर ने BJP का दामन थाम लिया है. हालांकि, हम यहां उनके राजनीतिक सफर का जिक्र नहीं करेंगे, बल्कि एक्टर के फिल्मी करियर पर नजर डालेंगे.
इस फिल्म से हुई शुरुआत
61 साल के शेखर सुमन ने गिरीश कर्नाड की फिल्म ‘उत्सव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 1984 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा ‘मानव हत्या’, ‘संसार’, ‘त्रिदेव’, ‘रणभूमि’, ‘नाचे मयूरी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. शेखर ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टेलिविजन पर भी खूब नाम कमाया. उन्होंने ‘देख भाई देख’, ‘छोटे बाबू’, ‘अंदाज’, ‘कभी इधर कभी उधर’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया. इसके अलावा वो ‘मूवर्स एंड शेखर्स’, ‘कैरी ऑन शेखर’, ‘फिल्म दीवाने’ और ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ जैसे टीवी शोज में बतौर एंकर भी काम किया है.
शेखर की पर्सनल लाइफ
शेखर सुमन ने साल 1983 में अलका सुमन से शादी की. दोनों के दो बेटे हुए अध्यन सुमन और आयुष सुमन. साल 1995 में शेखर के बड़े बेटे आयुष का 11 साल की उम्र में दिल की बीमारी की वजह से निधन हो गया था. बेटे के निधन ने शेखर को पूरी तरह से तोड़ दिया था, लेकिन शेखर और उनकी पत्नी ने हार नहीं मानी. आज वो अपने बेटे अध्यन के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ‘मुसलमानों को मिलना चाहिए आरक्षण’, लोकसभा चुनाव के बीच Lalu Yadav ने खेला बड़ा दांव