प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। पीएम ने 44,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी साथ ही आयोजन स्थल पर लगे प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट से विदेशों में शादी करने वाले युवाओं को बड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा कि वो देश के धन्ना सेठो, अमीरों से कहना चाहते हैं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों की बजाय बाहर विदेश में जाकर शादी क्यों करते हैं। पीएम ने युवाओं से अपील की उन्हें वेड इन इंडिया मूवमेंट चलाना चाहिए। प्रधानमंत्री के मुताबिक अगर भारत में शादी समारोह होगा तो यहां विकास होगा। पीएम डेस्टिनेशन वेडिंग के उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड आकर उनका मन धन्य हो जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि
निवेशकों पर नाज, विरोधियों पर गाज
कुछ साल पहले जब वो बाबा केदार के दर्शन के लिए आए थे तो अचानक उनके मुंह से निकला था की 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। जिसे साकार होते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है, जहां देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है। भारत विकास और विरासत दोनों के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसकी सटीक मिसाल है। पीएम मोदी ने पहले की सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उन्हें ऐसे रखा जाए कि वहां पहुंच कम हो। लेकिन हमारी डबल इंजन
की सरकार ने इस सोच को बदल दिया है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में
विकसित करने में जुटे हैं। आपको बता दें कि उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला उत्तराखंड दौरा था। पीएम ने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने को लिए राज्य सरकार की कोशिशों की सराहना की। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गौतम अडानी, नवीन जिंदल समेत कई कॉरपोरट और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए।
Latest News
- विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
- भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
- चुनाव से पहले लोगों का दिल जीतना जरुरी
- मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।