Lok Sabha Election Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव में आज तीसरे चरण पर मतदान हो रहा है. गुजरात समेत 11 राज्यों में केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग चल जारी है.
Lok Sabha Election Phase 3 Voting: गुजरात समेत कई जगह मतदान जारी
गुजरात की सभी 25 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. एक सीट सूरत पर BJP पहले ही कब्जा कर चुकी है. इसके अलावा कांग्रेस उम्ममीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र खारिज होने और अन्य कैंडिडेट के नॉमिनेशन वापस लेने से BJP के मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. गुजरात के लिए तीसरा चरण इसलिए खास है, क्योंकि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीवीआईपी वोटर्स मतदान करेंगे. गांधीनगर में गृह मंत्री अमित शाह और राजकोट में परषोत्तम रुपाला, पोरबंदर से मनसुख मांडविया जैसे दिग्गजों की सांख दांव पर है.
Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में गुजरात और गोवा समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव की सभी सीटों पर मतदान होगा. वहीं मतदान वाली अन्य सीटों में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें भी शामिल हैं.
Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: पीएम ने देश के मतदाताओं का हृदय से किया आभार व्यक्त
अहमदाबाद में वोटिंग के बाद मोदी ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान है, मैं पूरे देशवासियों को आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में मतदान का एक अलग महत्व है. इसलिए उसी भाव से देशवासीयों से अनुरोध है कि आप सब ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. इसके अलावा अभी 3 सप्ताह और चुनावी अभियान चलेगा, मैं गुजरात मतदाता होने के नाते यहां रेगुलर वोट करता हूं. साथ ही अभी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाना है. आगे पीएम ने कहा, मैं गुजरात और पूरे देश के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
यह भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गजों की साख दांव पर