PM Modi Odisha Rally: पीएम ने कहा कि 4 जून को बीजू जनता दल की एक्सपायरी डेट है. पीएम ने दावा कि 10 जून को यहां से BJP उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
06 May, 2024
PM Modi Odisha Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के ब्रह्मपुर में हुंकार भरी. एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीजू जनता दल पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 4 जून को बीजू जनता दल की एक्सपायरी डेट है. पीएम ने दावा कि 10 जून को यहां से BJP उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता देंगे इसी दिन विधानसभा और लोकसभा चुनावों के नतीजे आएंगे.
BJP उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है
ओडिशा के ब्रह्मपुर में पहली चुनावी रैली कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि वो ओडिशा को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए BJP को मौका दें. उन्होंने कहा कि ओडिशा में बीजेडी अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग BJP पर आश्वस्त हैं और सिर्फ BJP उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में BJD के छोटे-छोटे नेता भी बड़े-बड़े बंगले के मालिक हो गए हैं, आखिर क्यों? मुख्यमंत्री के इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा श्रमिक पलायन करते हैं.पीएम ने कहा कि ओडिशा को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है जो उड़िया भाषा और संस्कृति को समझता हो.
10 हजार करोड़ रुपये का बीजेडी सरकार ने क्या किया
पीएम ने कहा कि उड़िया संस्कृति के लिए समर्पित BJP का उम्मीदवार मुख्यमंत्री बनेगा, तो आपकी समस्याओं का तेजी से समाधान होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेडी सरकार ने राज्य में आयुष्मान भारत योजना और केंद्र सरकार की बाकी योजनाएं लागू नहीं कीं. केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये ओडिशा को दिए. उस पैसे का बीजेडी सरकार ने क्या किया? पीएम ने कहा कि वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई. बता दें कि ओडिशा में 13 मई से एक जून तक चार फेज में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ होंगे.
यह भी पढ़ें : Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को दो महीने की मिली जमानत, पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश