West Bengal: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में बम फटने से एक लड़के की मौत हो गई और 2 व्यक्ति घायल हो गए. जिले के पांडुआ इलाके में तालाब के पास विस्फोट हुआ, जिसके बाद लड़के को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिनसुराह के अस्पताल में भेजा गया है. BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने विस्फोट के लिए तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराया.
06 May, 2024
West Bengal: पोते को घायल देख उमड़ा दादी का दर्द
वहीं, दूसरी तरफ दादी कहना है कि मेरा पोता टीवी देख रहा था और पड़ोस का एक बच्चा हमारे घर आया और उसे खेलने के लिए बुलाया. इसके बाद वो दोनों साथ चले गए. इसके बाद दादी का कहना है कि वो रसोई में गई और उन्हें तेज आवाज सुनाई दी. वह दौड़कर बाहर आईं और अपने पोते को देख, लेकिन उसका हाथ गायब था.
West Bengal: हादसे से पड़ोसी भी सदमे में
उधर, पीड़ित के पड़ोसी का भी कहना है कि वह उस समय नहा रहा था तभी अचानक आवाज सुनाई दी. पहले उसने सोचा कि यह कोई पटाखा है, लेकिन वह जब बाहर आया तो उसके होश उड़ गए. उसने अपने पड़ोसी का शव देखा. जब धमाका हुआ तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
West Bengal: लॉकेट चटर्जी ने दिया बड़ा बयान
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी के हाथों पर बच्चे का खून लगा था. छुट्टियां बिताने यहां आए थे, लेकिन आने के बाद उसकी हादसे में मौत हो गई.
West Bengal: पुलिस भी नहीं कह पा रही है कुछ
यह आतंक और बम इंडस्ट्री की वजह से हो रहा है. वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव के बाद से ऐसा चल रहा है. टीएमसी (TMC) नेता असीमा पात्रा 2018 में पांडुआ की प्रभारी थीं. हमने पहले इतनी भीषण बमबारी और आतंक जैसी हालात नहीं देखी है.
यह भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: खापों ने बढ़ा दी देंशन! लोकसभा चुनाव में BJP-JJP प्रत्याशियों को नहीं देंगे वोट