Songs on Mother: मां को लेकर लोग काफी इमोशनल होते हैं और इस इमोशन का बॉलीवुड में काफी इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में आज हम आपके लिए मां पर बने गानों की लिस्ट लेकर आए हैं.
06 May, 2024
Songs on Mother: कहते हैं इंसान की जिंदगी में मां से बढ़कर कुछ नहीं होता, उसके पैरों में जन्नत होती है. मां से हर किसी का एक अलग ही इमोशन जुड़ा होता है और इस इमोशन का फिल्म इंडस्ट्री में खूब इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि हिंदी फिल्मों में दशकों से मां के किरदार के लिए अहम जगह बनी हुई है. वहीं, मां पर कई बेहतरीन गाने भी बन चुके हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए मां पर बने कुछ खूबसूरत गानों की लिस्ट लेकर आए हैं.
तू कितनी अच्छी है
जब भी मां के स्नेह और उसकी ममता का जिक्र होता है तो फिल्म ‘राजा और रंक’ का गाना ‘तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है, ओ मां…ओ मां’ का ख्याल आता है. साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा और रंक’ का ये गाना भावुक कर देता है.
तेरी उंगली पकड़कर चला
अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन की फिल्म ‘लाड़ला’ का ‘तेरी ऊंगली पकड़ के चला ममता के आंचल में पला…’ भी मां पर बना बड़ा ही खूबसूरत गीत है.
मां
आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का ‘मां’ गीत किसी की भी आंखें नम कर सकता है. गाने के बोल ‘मैं कभी बतलाता नहीं, पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां, यूं तो मैं दिखलाता नहीं, तेरी परवाह करता हूं मैं मां…’ बड़ी ही खूबसूरती से लिखे गए हैं.
लुकाछुपी
आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ साल 2006 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म का गाना ‘लुकाछुपी बहुत हुई सामने आजा ना…’ लता मंगेशकर की आवाज से सजा बहुत ही प्यारा गाना है.
यह भी पढ़ेंः 18 साल पहले Heeramandi में ‘मल्लिकाजान’ का किरदार इस एक्ट्रेस को हुआ था ऑफर, मनीषा कोईराला ने किया खुलासा