Lok Sabha Election 2024: सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने सर्वसम्मति से BJP और JJP के प्रत्याशियों को लोकसभा में वोट नहीं देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही खापों की अगुवाई में ग्रामीण स्तर के अलावा शहर में वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा.
06 May, 2024
दरअसल, कमेटियां 8 मई से फील्ड में उतरेंगी और लोगों को खापों के निर्णय बारे में अवगत करवाएंगी. महापंचायत में ऐसा निर्णय लिया गया है कि BJP और JJP के प्रत्याशियों को हराने वाले किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का आह्वान किया जाएगा.
Lok Sabha Election 2024: सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन
चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसके बाद महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, श्योराण, धनखड़, सतगामा, हवेली सहित दर्जनभर खापों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे. यहां करीब 3 घंटे चली महापंचात में प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचारों को प्रकट किया. फिर महापंचायत में बनी कमेटी द्वारा मंथन कर निर्णय लिया गया कि BJP और JJP के प्रत्याशियों को वोट नहीं करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: BJP और उसकी सहयोगी JJP को वोट न देने की कि अपील
हरियाणा के चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने BJP और उसकी सहयोगी JJP को वोट न देने और उनकी रैलियों में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. ये फैसला आम सहमति के साथ लिया गया है. वहीं महापंचायत के नेताओं ने बताया कि किसानों, महिला पहलवानों और हरियाणा के लोगों के साथ नाइंसाफी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
बलवंत नंबरदार, पंचायत अध्यक्ष और फोगाट खाप प्रधान का कहाना है कि “ये फैसले इसलिए लिए थे कि आने वाले पार्लियामेंट के चुनाव में BJP और JJP को हराने में सक्षम होगा, उम्मीदवार मजबूत होगा. जैसे इलेक्शन का दौर आ गया, गांव में भी जनसभाएं होंगी और शहर में रैलियां भी होंगी, तो हमने इस पंचायत के माध्यम से पूरी 36 बिरादरी से अपील की है कि गांव की जनसभाओं में और शहर की रैलियों में BJP और JJP की पार्टीयों की रैलियों का असहयोग करना है.
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें :- Maharashtra Updates: बच्चे के लिए फरिश्ता बने CM शिंदे! मां के साथ पहुंचाया अस्पताल