प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलते भारत की तस्वीर को लेकर अहम बात कही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की 7.7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ हमारी मजबूत होती अर्थव्यवस्था और पिछले 10 सालों में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों का प्रतिबिंब है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की उम्मीदें भारत पर टिकी हैं।
शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘इनफिनिटी फोरम 2.0’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते फिनटेक बाजारों में से एक है और फिनटेक में भारत की ताकत GIFT यानी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक है। प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों से ग्रीन क्रेडिट के लिए एक बाजार व्यवस्था को विकसित करने पर अपने विचारों को साझा करने का आग्रह भी किया।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।