Lok Sabha Election 2024 : सूरत कारोबारी जिन साड़ियों को तैयार कर रहे हैं उसमें BJP और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर छपी है, जिसमें 400 पार का नारा भी लिखा है.
04 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार ‘अबकी बार, 400 पार’ और ‘मोदी की गारंटी’ नारों के साथ मैदान में उतरी है. BJP का मानना है कि सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए इस बार 400 सीटों से ज्यादा विजय होकर सरकार बनाएगा. इसी बीच गुजरात के सूरत शहर में साड़ी उद्योग से जुड़े कारोबारी 400 पार के नारे वाली प्रिंटेड साड़ियां बना रहे हैं.
गुजरात का प्रभाव दिखाने के लिए साड़ी बनाई
सूरत कारोबारी जिन साड़ियों को तैयार कर रहे हैं उसमें BJP और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर छपी है. सूरत के एक साड़ी कारोबारियों ने कहा कि इस बार हर जगह प्रचार है 400 पार, तो उसी तरीके से हमने हमारी साड़ी में 400 कमल खिलाए हैं और उम्मीद करते हैं कि जो लोग गुजरात का प्रभाव देख रहे हैं, हमारा 400 पार हो जाए.
सूरत से BJP उम्मीदवार जीता निर्विरोध
बता दें कि सूरत में BJP उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का पर्चा रद्द हो गया था. यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नाम वापस ले लिया था.
ये भी पढ़ें- Prajwal Revanna के खिलाफ जारी कर सकती है CBI ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’, जांच में आएगी तेजी