Lok Sabha Election 2024 : प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के एक दिन बाद ही 27 अप्रैल को विदेश चले गए थे. उनके वकील ने उन्हें एसआईटी के सामने पेश होने के लिए 7 दिन का समय मांगा था.
04 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) यानी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम के ऑफिसों ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को जानकारी दी है कि इस मामले में सीबीआई की तरफ से हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किए जाने की संभावना है. सिद्दारमैया ने एसआईटी अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए.
ब्लू कॉर्नर से केस की जांच में आएगी तेजी
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी की गई रिलीज के मुताबिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया है कि सीबीआई की तरफ से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की संभावना है, जिससे जांच में तेजी आएगी. साथ ही एसआईटी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि एयरपोर्टों से जानकारी मिलते ही वे आरोपी को गिरफ्तार कर वापस लाएंगे. इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन बॉडी अपने सदस्य देशों से किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करता है.
वीडियो जारी होने के बाद SIT जांच बैठाई गई
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए भारत में इंटरपोल मामलों की नोडल बॉडी सीबीआई को अनुरोध भेजा है. सीबीआई की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद एसआईटी को उम्मीद है कि प्रज्वल रेवन्ना के ठिकाने के बारे में जानकारी मिल जाएगी. प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ी वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सर्कुलेट होना शुरू हुई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने घोटाले की जांच के लिए एसआईटी बनाई.
वकील ने मांगा था पेश होने के लिए 7 दिन का वक्त
प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के एक दिन बाद ही 27 अप्रैल को विदेश चले गए थे. उनके वकील ने उन्हें एसआईटी के सामने पेश होने के लिए 7 दिन का समय मांगा था, जिस पर जांच टीम ने जवाब दिया कि ये संभव नहीं है क्योंकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री को एसआईटी के अधिकारियों ने मामले में अब तक के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी है. अधिकारियों ने सिद्दारमैया को बताया कि मामले का मुख्य आरोपित प्रज्वल रेवन्ना ‘लापता’ है और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और गहन तलाशी भी की जा रही है.
प्रज्वल BJP-JDS गठबंधन के हैं उम्मीदवार
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस मामले में लापरवाही और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के हासन से BJP-जेडी(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे.
ये भी पढ़ें- Arvinder Singh lovely Joins BJP : अरविंदर सिंह लवली समेत कई कांग्रेसी नेता BJP में हुए शामिल