T20 World Cup : अजीत आगरकर ने कहा कि कोहली ने अब तक 10 पारियों में एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी के साथ 500 रन बनाए है. बावजूद उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहा है.
03 May, 2024
T20 World Cup 2024 : टी-20 विश्व कप इस बार अमेरिका और वेस्ट इंडीज में आयोजित होने वाला है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि 20 विश्व कप जैसे बड़े आयोजनों में विराट कोहली (Virat Kohli) का अनुभव सोने के जैसा है. चयन समिति ने मौजूदा आईपीएल में उनके स्ट्राइक-रेट पर कभी चर्चा नहीं की.
4 पारियों में विराट कोहली ने बनाए 500 रन
अजीत आगरकर ने कहा कि विराट कोहली ने अब तक 10 पारियों में एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी के साथ 500 रन बनाए हैं. बावजूद इसके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहा है, जो 147 प्लस है. कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों जैसे ट्रैविस हेड के 194 प्लस, फिल साल्ट के 180 प्लस और सुनील नरेन के 182 प्लस की तुलना में ये स्ट्राइक रेट कम है.
क्रिकेट में अनुभव बहुत मायने रखता है
चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि आपको ये जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां वो अंतर है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है. यदि टूर्नामेंट आईपीएल की तरह हो जाता है तो मुझे लगता है कि हमारे पास अब भी टीम में पर्याप्त संतुलन और दूसरी सारी शक्तियां हैं, जिससे आप बराबरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास की वह तीन पारियां जो बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रही, उसमें जायसवाल-पराग की जोड़ी भी हुई शामिल