Lok Sabha Election 2024 : चुनाव अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने मंदिर प्रशासन से संपर्क किया और बनारस के जो स्थानीय निवासी प्रतिदिन दर्शन करने के लिए आते हैं उनके बीच मतदाता जागरूक अभियान चलाए जाने से अच्छा संदेश जाएगा.
03 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दो पेज हो चुके हैं और इन दोनों फेज में मतदान दूसरे पिछले इलेक्शन से कम हुआ है. इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए चुनाव अधिकारी आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे और देश के नाम एक वोट दें.
श्रद्धालुओं के बीच चलाया गया जागरूक अभियान
चुनाव अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने मंदिर प्रशासन से संपर्क किया और उन्होंने ये अनुरोध किया कि मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और बनारस के जो स्थानीय निवासी प्रतिदिन दर्शन करने के लिए आते हैं, उनके बीच मतदाता जागरूक अभियान चलाए जाने से अच्छा संदेश जाएगा. इस संबंध में मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन और मंडलक महोदय से उन्मोदन प्राप्त करने के पश्चात क्रिएटर्स के पोस्टर वगैरह लगाए गए हैं उसके अलावा मंदिर की जो ऑफिशियल वेबसाइट है उस पर भी सलाइडर चल रहा है, जिसके माध्यम से जागरूकता लाई जा रही है.
मंदिर और टिकट में दिया गया संदेश
काशी विश्वनाथ धाम के अधिकारियों के मुताबिक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले टिकट और टोकनों पर भी अभियान के संदेशों को उकेरा गया है. अधिकारियों ने कहा कि मंदिर परिसर के जरिये वोटरों को जागरूक करने की ये पहले देश में शायद पहली बार हो रही है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: किन राज्यों में होगी बारिश? NCR समेत उत्तर भारत में कब चलेगी Heat Wave, IMD का ताजा अलर्ट जारी