Panchayat Actor Chandan Roy: लोकप्रिय और पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का इंतजार अब खत्म हो गया है. मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. यह वेब सीरीज 28 मई 2024 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
03 May, 2024
Panchayat Actor Chandan Roy: लोकप्रिय और पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का इंतजार अब खत्म हो गया है. मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. यह वेब सीरीज 28 मई 2024 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इस नए सीजन में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और संविका बतौर एक्टर एक बार फिर से नजर आएंगे. इसके अलावा, अमेजन प्राइम ने पंचायत का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आपने लौकी आगे बढ़ाई और हम आपका इनाम अनलॉक करते हैं.
सीरीज को लेकर एक्टर चंदन रॉय का कहना है कि ‘पंचायत’ का नया सीजन पिछले सीजन की तुलना में दोगुना मजेदार होने वाला है. इसमें अजीबोगरीब घटनाएं होंगी. कुल मिलाकर शो के लेखक चंदन सर ने वाकई अच्छा काम किया है. ‘जांबाज हिंदुस्तान के’, ‘चूना’ और ‘शहर लाखोत’ जैसे कई वेब शो में काम करने वाले चंदन रॉय ने कहा कि वे ‘टाइपकास्ट’ नहीं होना चाहते हैं.
पैसे के लिए काम करने का कोई मतलब नहीं
एक्टर चंदन रॉय ने आगे बताया कि ये चुनौतीपूर्ण है. आपको भूमिकाओं, पैसों को ‘नहीं’ कहना होगा. आपको ये तय करना होगा कि आप किसी प्रोजेक्ट में उसकी कहानी और कैरेक्टर को देख कर काम कर रहे हैं या सिर्फ पैसे के लिए. यह भी कहा कि -अब अच्छा ना लगे तो सिर्फ पैसे के लिए तो प्रोजेक्ट नहीं करेंगे, सिर्फ पैसे के लिए काम करने का कोई मतलब नहीं है.
यह पूरी सीरीज अभिषेक त्रिपाठी के है इर्द-गिर्द
जानकारी के लिए बता दें कि “पंचायत” सीरीज अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बेरोजगार इंजीनियर है. उसे उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव के पंचायत में सचिव के रूप में नियुक्त किया जाता है. ऐसी खबर सामने आई है कि यह वेब सीरीज दुनिया भर के ज्यादातर देशों के अंदर इसे रिलीज किया जाएगा. साथ ही हिंदी के अलावा इसे तेलुगु, तमिल, और कन्नड़ में भी डब होगी.
यह भी पढ़ें :- Amethi Lok Sabha Election 2024: अमेठी सीट का दिलचस्प रहा है इतिहास, जेठ से टक्कर लेने मैदान में उतरी थीं मेनका