Goldy Brar: पंजाब के चर्चित सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हत्यारोपी गोल्डी बरार मारा गया है? आखिर किसने फैलाई गोल्डी बरार के मरने की खबर? यह रहस्य तो अब भी कायम है, लेकिन असल राज सामने आ गया है.
02 May, 2024
Goldy Brar: पंजाब के चर्चित सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हत्यारोपी गोल्डी बरार मारा गया है? आखिर किसने फैलाई गोल्डी बरार के मरने की खबर? यह रहस्य तो अब भी कायम है, लेकिन असल राज सामने आ गया है. यह पिछले दो दिन से आतंकी गोल्डी बरार की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. आधिकारिक पुष्टि नहीं होने से भी अफवाहों को बल मिल रहा है. आखिर यह खबर कैसे फैली. इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
Goldy Brar: झूठा निकला अमेरिकी अखबार का दावा
दरअसल, मंगलवार (01 मई, 2024) को कैलिफोर्निया (अमेरिका) के फेयरमोंट होटल के बाहर दो युवकों को गोली मार दी गई, जिनमें 30 साल के युवक की अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद एक अमेरिकी अखबार ने दावा किया कि मरने वाला शख्स गोल्डी बरार है.
Goldy Brar: ग्लैडने नाम के युवक की हुई थी मौत
इस बीच गैंगस्टर लखबीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर आतंकी गोल्डी बरार की हत्या की जिम्मेदारी तक ले डाली. देखते ही देखते गोल्डी बरार की मौत की खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद अब कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस ने गोल्डी बरार की मौत की खबर का खंडन किया है. इसमें बताया गया कि जिस युवक की मौत हुई उसका नाम ग्लैडने है.
Goldy Brar: विदेश से चलाता है गैंग
दरअसल, गोल्डी और ग्लैडने दिखने और नाम में जैसे हैं और शायद यही वजह रही कि ग्लैडने की जगह गोल्डी बरार के मौत की अफवाह उड़ गई. आतंकी गोल्डी बरार लारेंस बिश्नोई गिरोह का शातिर बदमाश है. आरोप है कि वह कनाडा में बैठकर गैंग को ऑपरेट करता है. खबर है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वो अमेरिका शिफ्ट हो गया था. इसके बाद वहीं से अपनी गैंग चलाता है. यहां पर बता दें कि गोल्डी बरार को लारेंस बिश्नोई गिरोह करीबी माना जाता है.
यह भी पढ़ें :- Goldy Brar कौन है, जिसकी हो रही अमेरिका से लेकर भारत तक चर्चा