Kisan Andolan: पंजाब में अमृतसर के सुल्तानविंड में किसानों ने BJP उम्मीदवारों के गांव में आने पर रोक लगा दी है. इसकी वजह है किसान आंदोलन, जहां अन्नदाता MSP सहित अपनी बाकी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.
02 May, 2024
Kisan Andolan: पंजाब में अमृतसर के सुल्तानविंड में किसानों ने BJP उम्मीदवारों के गांव में आने पर रोक लगा दी है. इसकी वजह है किसान आंदोलन, जहां अन्नदाता MSP सहित अपनी बाकी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. नाराज किसानों ने गांव के बाहर पोस्टर लगाकर BJP नेताओं के गांव में आने पर प्रतिबंध लगाया है.
Kisan Andolan: किसानों ने BJP उम्मीदवार के लिए लगाया बहिष्कार लिखा हुआ बोर्ड
गुरभेज सिंह, नेता, किसान संघर्ष समिति का कहना है कि जिस तरह हरियाणा की बीजेपी सरकार ने उन्हें विरोध करने के लिए दिल्ली जाने से रोका है, ठीक उसी तरह वो भी गांव में BJP उम्मीदवारों को नहीं आने देंगे. किसान संघर्ष समिति के नेता गुरभेज सिंह ने कहा, “अगर वे (BJP) हमें दिल्ली नहीं जाने दे रहे हैं, तो हम उन्हें अपने गांवों में घुसने और प्रचार करने की अनुमति क्यों दें? इसलिए हमने विरोध किया और गेट पर ‘BJP बहिष्कार’ लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया.
Kisan Andolan: किसानों की मांग केवल सरकार से बात करना है
आगे उन्होंने कहा कि हम सरकार से बात करना चाहते थे, लेकिन अधिकारी भाग गए. उन्होंने सड़क पर मौजूद लोगों की परवाह किए बिना पूरी तेजी से अपनी गाड़ी दौड़ाई. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सीमा पर किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता.”
Kisan Andolan: दिनेश बब्बू को प्रचार के दौरान करना पड़ा विरोध-प्रदर्शन का सामना
पंजाब के गुरदासपुर में BJP उम्मीदवार दिनेश बब्बू को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पिछले हफ्ते शनिवार को किसानों के विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा शनिवार को जब बब्बू गुरदासपुर के सठियाली गांव में प्रचार कर रहे थे, तो काले झंडे लेकर आए किसानों ने उनसे कई सवाल पूछे. दरअसल, इससे पहले भी कई बार किसान BJP उम्मीदवारों और नेताओं का विरोध कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें :- अमित शाह फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना कांग्रेस को भेजा नोटिस, 15 दिन का मांगा समय