Transgender Manisha: राजस्थान के कोटा की किन्नर मनीषा समाज की भलाई के कामों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में 31 दुल्हनों के लिए साड़ियां और पायल दान करके लोगों का दिल जीत लिया है.
01 May, 2024
Transgender Manisha: राजस्थान के कोटा की किन्नर मनीषा समाज की भलाई के लिए कई काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में 31 दुल्हनों को साड़ियां और पायल दान कीं. इनका वजन 3 किलों से ज्यादा हैं. उनके इस कदम की काफी तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि मनीषा पिछले 11 साल से बच्चों और लड़कियों के लिए काम कर रहीं हैं. वे पहले भी कई बार दुल्हनों को सोने और चांदी के गहने गिफ्ट कर चुकी हैं.
मंगल मुखी का इस्तेमाल
इस बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा-‘मुझे समाज सेवा अच्छी लगती है. 11 साल से हमारी तरफ सम्मेलन हो रहा है, पहले 11 जोड़े से शुरू हुआ था फिर 21 जोड़े अब की बार 31 जोड़े हैं. हनुमान जयंती पर ये सम्म्लेन हर बार होता है. वहीं, मनीषा के साथ काम करने वाली नैना ने ट्रांसजेंडरों के लिए एक शब्द गढ़ा है ‘मंगल-मुखी’, जिसका मतलब है ‘शुभ चेहरे वाले’. नैना ट्रांसजेंडर समुदाय का जिक्र करते वक्त लोगों को इस शब्द के इस्तेमाल के लिए कहती हैं.
इस शब्द को बताया गाली
नैना देवी ने मंगल मुखी के इस्तेमाल पर कहा- ‘मंगल मुखी हम ही हैं जो मंगल कार्यक्रमों में जाते है. पता नहीं लोग कैसे-कैसे शब्दों का इस्तेमाल करके इरिटेट करते है. हिजड़ा शब्द हमारे लिए इस्तेमाल किया जाता है. मुझे फील हुआ कि कहीं ना कहीं वो गाली जैसा लगता है. इसलिए मैंने बोला मंगल मुखी इज द बेस्ट नाम. ये बहुत बढ़िया नाम है जिसे हमारे समाज ने एक्सेप्ट भी किया है. हम जन्म से ही मंगल मुखी होते हैं, हमारा तो मुख देखना भी शुभ माना जाता है’. जानकारी के लिए बता दें कि मनीषा अपने 14 साथियों के साथ शहर के डीसीएम इलाके में रहती हैं. उन्होंने आधा दर्जन कुत्ते और कुछ भैंसें भी पाल रखी हैं.
यह भी पढ़ेंः Labour Day 2024: मजदूरों पर बनी ये 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में जिनमें दिखता है गरीबों का संघर्ष और उनकी मजबूरियां