Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज में ट्रांसजेंडर समुदाय के एक ग्रुप ने लोकसभा चुनाव में BJP की जीत और नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के लिए हवन-पूजन किया है.
01 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अपनी जीत तय करने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको हैरान कर देगी. प्रयागराज में ट्रांसजेंडर समुदाय के एक ग्रुप ने लोकसभा चुनाव में BJP की जीत और नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के लिए बुधवार को हवन-पूजन किया है.
पूरे किन्नर समाज ने पूजा-अर्चना की
बता दें कि यह आयोजन किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष कौशल्यानंद गिरि उर्फ टीना मां की अगुवाई में किया गया है. वे उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे पूरे किन्नर समाज ने नरेन्द्र मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और 400 के पार के साथ प्रधानमंत्री बनें, इस संकल्प के साथ हमारे पूरे किन्नर समाज ने पूजा-अर्चना की है. हम लोग यही चाहते हैं कि जो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, सनातन धर्म को इतना आगे बढ़ा रहे हैं और 500 साल के बाद हमारे श्री राम भगवान का भव्य मंदिर बना.
किन्नर समाज के लिए किया बहुत काम
कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि हमारे नरेन्द्र मोदी बहुत अच्छा हमारे देश में कार्य कर रहे हैं. किन्नर समाज के लिए भी बहुत अच्छा कार्य हो रहा है, हमारे देश में तो इसीलिए हमारा पूरा किन्नर समाज नरेन्द्र मोदी जी के साथ में है. बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. यहां उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से है. वाराणसी में 1 जून को अंतिम दौर में वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: कोरबा में प्रमुख दलों के करोड़पति उम्मीदवारों को चुनौती दे रही आदिवासी महिला