Lok Sabha Election 2024: कलाकार श्याम रंगीला ने कहा कि जब कॉमेडी जगत में राजनीति एंट्री ले रही है तो फिर मैं कॉमेडी के माध्यम से राजनीति जरूर कर सकता हूं.
01 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: कलाकार श्याम रंगीला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिमिक्री करने के लिए जाना जाता है. लेकिन उनको लेकर अब यह कहा जाना लगा है कि वो वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है. उन्होंने कहा कि जब कॉमेडी जगत में राजनीति एंट्री ले रही है तो फिर मैं कॉमेडी के माध्यम से राजनीति जरूर कर सकता हूं. उन्होंने दावा किया है कि जैसा वो चाहते थे वैसा काम वो कॉमेडी जगत में नहीं कर पाए हैं.
चुनाव लड़ने के लिए हूं तैयार
श्याम रंगीला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हूं. उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी से मैं चुनाव लड़ूंगा, क्योंकि आजकल किसी का भरोसा नहीं कौन – कब नामांकन वापस ले ले.
काफी शोहरत मिल चुकी है
राजस्थान के रहने वाले 29 साल के श्याम रंगीला पूरे देश में मशहूर हैं. उन्हें काफी शोहरत मिल चुकी है. वो पीएम मोदी की नकल करने के लिए जाने जाते हैं. वो पीएम की हूबहू आवाज निकालते हैं. श्याम रंगीला ने यह घोषणा कर दी है कि वो पीएम के खिलाफ ही लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि उनका चुनाव लड़ना महज सांकेतिक नहीं होगा बल्कि यह लोकतंत्र के लिए बड़ा संदेश होगा.
लोकतंत्र को खतरे में नहीं आने देंगे
दरअसल सूरत और इंदौर में जिस तरह से सभी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया. इसी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम हम बस कहने के लिए खड़े नहीं होंगे, लोकतंत्र को खतरे में नहीं आने देंगे. लोगों को वोट के लिए यहां ऑप्शन मिलेगा.जिस तरह से सूरत और इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवारों ने आखिरी समय में अपना नामांकन पत्र वापस लिया मैं ऐसा नहीं करूंगा वाराणसी में मेरा पेपर बरकरार रहेगा.
यह भी पढ़ें : आरक्षित लातूर सीट पर कांग्रेस ने लगाया नए चेहरे पर दांव, BJP ने दिया मौजूदा सांसद को मौका