Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के तहत आने वाली हरदा विधानसभा सीट के 22 गांवों के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर लगातार बिजली सप्लाई की मांग पूरी न होने पर मौजूदा आम चुनावों के बहिष्कार का एलान किया है.
01 May, 2024
बिजली की समस्या से परेशान हरदा के कई ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार वादे करने के बावजूद पिछले कुछ साल में उनके गांवों में बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है. उधर, अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि वे गांव वालों को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए राजी कर लेंगे. इसके साथ ही 7-8 पंचायतों से लोग आए हैं. पानी और बिजली से हर कोई बुरी तरह प्रभावित है. इसके बाद ऐसी जानकारी भी सामने आई.
Lok Sabha Election 2024: 2 घंटे की बिजली में भी नहीं रहता वोल्टेज
किसानों का कहना है कि पूर्व में सभी सरकारों ने झूठे वादे किए हैं. हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है और जो बिजली मिल रही है, वह भी मात्र 2 घंटे के लिए ही होती है. इसके अलावा, उसमें वोल्टेज भी काफी कम रहता है. घर में पंखे और कूलर तो छोड़िए मोटर पंप भी नहीं चल पाते. पीने के पानी में भी काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. हमने बहिष्कार का निर्णय लिया है और कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है.
Lok Sabha Election 2024: गांव के किसानों भड़का गुस्सा
हमें बिजली नहीं मिल रही है. सिर्फ एक-दो घंटे के लिए बिजली मिलती है और जब आती भी है तो वोल्टेज काफी ज्यादा कम रहता है. पानी और बिजली दोनों की बहुत दिक्कत होती है. अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे. बता बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट पर पहले 26 अप्रैल को चुनाव होना था, लेकिन बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया. जानकारी के लिए बता दें कि यहां अब तीसरे दौर में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें :- Delhi Schools Receive Bomb Threats: दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप; धमकी भरे ईमेल में ‘BCC’ का जिक्र