Congress on Bhagwant Mann: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को BJP के पिंजरे में बंद तोता बताया है.
30 April, 2024
Congress on Bhagwant Mann: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने भगवंत मान को BJP के पिंजरे में बंद तोता बताया है. उनके इस बयान से सियासी पारा बढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हुई गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने यह बयान दिया है. एक तरफ जहां भगवंत मान सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहार जेल में मिलने जाते हैं. अब ऐसे में कांग्रेस नेता के तरफ से ऐसा बयान लोकसभा चुनाव 2024 पर असर डाल सकता है.
‘BJP का केज पैरोट हैं भगवंत मान’
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान BJP के पिंजरे में बंद तोता हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो भगवंत मान पूरी रात नाच रहे थे. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक भी बयान नहीं दिया है. बाजवा ने कहा कि वो BJP की कठपुतली हैं. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि ये तो BJP के साथ हैं ये उनका मोर है. ये केजरीवाल के भी कंट्रोल में अब नहीं हैं. ये BJP का केज पैरोट(Cage Parrot) हैं. इस बात को केजरीवाल भी बहुत अच्छी तरह जानते हैं.
तिहाड़ जेल में केजरीवाल से भगवंत मान ने की मुलाकात
बता दें कि बाजवा कि ये टिप्पणी तब आई जब भगवंत मान ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा कि एएपी सुप्रीमो ने उनसे लोकसभा चुनाव में विपक्षी गुट इंडिया के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें : तीसरे चरण में सपा-BJP के बीच इन सीटों पर कड़ी चुनौती, दांव पर लगी साख