Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं, क्योंकि वो अपने ‘घुसपैठिया वोट बैंक’ को नाराज नहीं करना चाहती थीं.
30 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और BJP इन दिनों एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं, क्योंकि वो अपने ‘घुसपैठिया वोट बैंक’ को नाराज नहीं करना चाहती थीं. अमित शाह पूर्व बर्धमान जिले के मेमारी में BJP उम्मीदवार अशिम कुमार के समर्थन में हुई रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
टीएमसी संदेशखाली के दोषियों को चाहती है बचाना
अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव का परिणाम अब यह तय करेगा कि जनता देश में ‘परिवार राज’ चाहते हैं या ‘राम राज्य’ चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और टीएमसी के नेता राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें यह डर था कि उनकी पार्टी का वोट बैंक खराब हो जाएगा, उनके घुसपैठिए नाराज हो जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी संदेशखाली के दोषियों को बचाना चाहती है, लेकिन वो भुल गए हैं कि देश में कानून है और BJP दोषियों को सजा जरूर दिलवाएगी.
प्रधानमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं
गृह मंत्री ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव यह तय करेगा कि आप भतीजे(अभिषेक बनर्जी) को बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं या फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चाहते हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोग चाहें जितना भी अत्याचार BJP कार्यकर्ताओं पर कर लें, लेकिन उनकी हार तय है.
महिलाओं का अपमान BJP बर्दाश्त नहीं करेगी
वहीं, अमित शाह ने लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले को लेकर कहा कि BJP देश में महिलाओं का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. बता दें कि अश्लील वीडियो मामले में प्रज्ज्वल रेवन्ना को जेडी-एस से निलंबित कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवगौड़ा ने दी है. उन्होंने कहा कि हम खुद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी का स्वागत करते हैं. एसआईटी की जांच पूरी होने तक तक उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि खुशी है कि जेडी-एस ने प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित कर दिया, आरोपियों के खिलाफ कानून की पूरी ताकत लगाएंगे.
यह भी पढ़ें : तीसरे चरण में सपा-BJP के बीच इन सीटों पर कड़ी चुनौती, दांव पर लगी साख