ASBC Asian Under-22 : भारत के लिए 48 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रिजेश ने दिन की शुरुआत उज्बेकिस्तान के साबिरोव सैफिद्दीन के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने एक-एक राउंड में जीत हासिल की और तीसरे राउंड तक पहुंचते-पहुंचते ब्रिजेश ने 4-3 से जीत हासिल कर ली.
30 April, 2024
ASBC Asian Under-22 : भारतीय युवा मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय बॉक्सर ब्रिजेश टम्टा, सागर जाखड़ और सुमित ने सोमवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में युवा वर्ग में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. तीनों एथलीटों ने देश के लिए पदक पक्के कर लिए हैं.
ब्रिजेश ने की 4-3 से जीत हासिल
भारत के लिए 48 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रिजेश ने दिन की शुरुआत उज्बेकिस्तान के साबिरोव सैफिद्दीन के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने एक-एक राउंड में जीत हासिल की और तीसरे राउंड तक पहुंचते-पहुंचते ब्रिजेश ने 4-3 से जीत हासिल कर ली. वहीं सागर जाखड़ ने 60 किलोग्राम में थाईलैंड के कलासीराम थानाफांसकोन और सुमित ने 67 किलोग्राम में कोरिया के होंग सेओ जिन के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की. हालांकि, 54 किलोग्राम में जितेश कजाकिस्तान के तुलेबेक नुरासिल से 0-5 से हार गए.
भारत ने किए 8 मेडल पक्के
इन तीन पदकों के साथ भारत ने अब युवा वर्ग में आठ मेडल पक्के कर लिए हैं क्योंकि पांच महिला मुक्केबाज जिसमें 48 किलोग्राम में अन्नू, 60 किलोग्राम में निकिता चंद, 66 किलोग्राम में पार्थवी ग्रेवाल, 81 किलोग्राम में खुशी पूनिया और 81 प्लस कैटेगरी में निर्झरा बाना सेमीफाइनल में अपनी रेस शुरू करेंगी. वहीं 75 किलोग्राम में राहुल कुंडू, 86 किलोग्राम में हेमंत सांगवान, 92 प्लस कैटेगरी में लक्ष्य राठी, 50 किलोग्राम में लक्ष्मी, 54 किलोग्राम में तमन्ना, 57 किलोग्राम में यात्री पटेल और 63 किलोग्राम में सृष्टि साठे युवा क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी.
24 से ज्यादा देशों ने किया पार्टिसिपेट
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए 50 सदस्यीय भारतीय टीम को मैदान में उतारा है. इसमें 24 से ज्यादा देशों के 390 से ज्यादा मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट में 25 वेट कैटेगरी में मुकाबला हो रहा है. यूथ वर्ग का फाइनल 6 मई और अंडर-22 वर्ग का फाइनल सात मई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- विलेज डिफेंस गार्ड ने आतंकियों से निपटने के लिए मांगी अच्छी सैलेरी और हथियार, गार्ड बोले- ऑटोमेटिक वेपंस मिलने चाहिए