Jharkhand 12 Board Results 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. पिछले वर्ष की तुलना में परिणाम लगभग तीन प्रतिशत कम रहा.
30 April, 2024
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इसमें 85.48 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए. JAC के चेयरमैन अनिल महतो ने झारखंड स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह की उपस्थिति में 12वीं कक्षा का (विज्ञान, वाणित्य और कला) परिणाम घोषित किया. 2023 में तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर रिजल्ट 88.67 प्रतिशत रहा. आप परीक्षा परिणाम jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
लड़कियों का प्रदर्शन रहा बेहतर
परिणाम के अनुसार, विज्ञान में 72.70 प्रतिशत, वाणिज्य में 90.60 प्रतिशत और कला विषय में सबसे ज्यादा 93.16 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए. विज्ञान संकाय में लड़कों ने एक बार फिर लड़कियों की तुलना में कमतर प्रदर्शन किया. परिणाम के मुताबिक, लड़कियों ने 2 संकायों-कला और वाणिज्य में बाजी मारी है, जबकि विज्ञान संकाय में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में कम अंतर से प्रदर्शन किया. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत कला 94.22 प्रतिशत और वाणिज्य में 93.46 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत कला में 91.68 प्रतिशत और वाणित्य में 88.40 प्रतिशत रहा. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 72.67 प्रतिशत लड़कियों की तुलना में 72.72 प्रतिशत लड़के ही सफल हुए.
बेहतर परिणाम पर काम करने की जरूरत
झारखंड स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह (Uma Shankar Singh, Secretary, Jharkhand School Education and Literacy Department) का कहना है कि विज्ञान विषय में भौतिकी और रसायन विज्ञान के परिणाम संतोषजनक नहीं रहे. ऐसे में हमें भविष्य में परिणामों को बेहतर बनाने के लिए इन विषयों पर काम करने की जरूरत है. नतीजों में गिरावट को लेकर उन्होंने कहा कि जब पैटर्न बदलता है तो इसका असर नतीजों पर भी दिखता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की तुलना में इस बार के परीक्षा परिणाम में मामूली यानी 3 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि इस बार ओएमआर शीट (OMR Sheet) में परीक्षाएं नहीं ली गईं थीं.
यह भी पढ़ें :- योग गुरु रामदेव को अब GST ने दिया झटका, पूछा- क्यों ना कंपनी से इनपुट टैक्स क्रेडिट वसूला जाए