BJP Files Defamation case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी के खिलाफ बीते दिनों दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर की गई. इस शिकायत में दोनों नेताओं पर BJP और पार्टी के सदस्यों की मानहानि का आरोप लगाया गया है.
30 April, 2024
BJP Files Defamation case : CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर केजरीवाल की मुस्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल दिल्ली BJP के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की शिकायत दर्ज की. प्रवीण शंकर ने ये शिकायत BJP पर सरकार गिराने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने और उन्हें BJP में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप लगाए जाने पर दाखिल की है.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली BJP के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने यह शिकायत BJP पर सरकार गिराने के लिए आप विधायकों को तोड़ने और उन्हें BJP में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की कोशिश करने के बेबुनियाद आरोप लगाए जाने पर दाखिल की है. शंकर कपूर ने जज तान्या बामनियाल के कोर्ट में शिकायत दर्ज की. आपको बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट Pre Summoning Evidence पर 4 मई को सुनवाई करेगा.
AAP ने लगाए थे BJP पर आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने BJP पर AAP विधायकों को खरीदने और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए झूठे और मनगढ़ंत बयान दिए. इसका मकसद BJP और उसके कार्यकर्ताओं के मान को आम जनता में कम करना था. इसके साथ ही शिकायत में कहा गया है कि इस प्रकार के बयान से AAP BJP और उसके सदस्यों को बदनाम कर रही है.
यह भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक की हावेरी सीट पर BJP और कांग्रेस में दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद