Balasore Lok Sabha 2024: ओडिशा के बालासोर से BJP के लोकसभा उम्मीदवार प्रताप सारंगी ने CM नवीन पटनायक के दो जगह से नामांकन करने पर सवाल उठाएं हैं
30 April, 2024
Balasore Lok Sabha 2024: प्रताप सारंगी ने कहा मुझे शक है और एक सवाल है जो मैं चाहता हूं कि ओडिशा के लोग पूछें कि माननीय मुख्यमंत्री दो जगहों से अपना नामांकन क्यों दाखिल करने जा रहे हैं? मुझे आशंका है कि जिस तरह से वे वी. के. पांडियन को अलोकतांत्रिक तरीके से लोकतंत्र में धकेल रहे हैं, मेरे पास संदेह करने का हर संभव कारण है कि शायद वो नवीन पटनायक के कानूनी उत्तराधिकारी बनने जा रहे हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने ये भी कहा कि ओडिशा में BJD के 25 साल के शासन ने राज्य के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को खराब कर दिया है.
‘BJD के शासन ने किया बालासोर को खराब’
प्रताप सारंगी ने कहा कि ओडिशा में BJD के 25 साल के शासन ने बालासोर के सामाजिक, आर्थिक ताने-बाने को खराब कर दिया है. ओडिशा की एक समृद्ध और गौरवशाली संस्कृति और विरासत है, जिसे इस सरकार ने खत्म कर दिया है. लोगों, खासकर युवाओं को दूसरे राज्यों में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यहां पर्याप्त मौके नहीं हैं. हम अपने लोगों को रोजगार और आजीविका देने में असमर्थ हैं. हमारे पास बहुत उपजाऊ भूमि है, लेकिन सिंचाई की सुविधा बहुत सीमित है.
‘सरकार की खतरनाक नीति की वजह से बंद है’
प्रताप सारंगी कि ज्यादातर उद्योग ओडिशा सरकार की खतरनाक नीति की वजह से बंद है. हमारा शैक्षणिक ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया है. कई स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं हैं, कई विभागों में पर्याप्त संख्या में प्रोफेसर और इंजीनियर नहीं हैं. मवेशी हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक बुनियादी जरूरत है. लेकिन दुर्भाग्य से ओडिशा और बालासोर में हर रोज हजारों मवेशियों को पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा है और पश्चिम बंगाल के माध्यम से उन्हें बांग्लादेश ले जाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – मोदी की गारंटी का मतलब बलात्कार के आरोपित उम्मीदवारों को मदद करना : TMC सांसद सागरिका घोष