Mamata Banerjee on UCC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को BJP राजनीतिक चाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
29 April, 2024
Mamata Banerjee on UCC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को BJP पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को BJP राजनीतिक चाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इसे मुद्दा बना रही है,इससे हिंदुओं को कोई फायदा नहीं होने वाला है, यह तो बस BJP की एक राजनीतिक चाल है. बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र में ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधीत किया. जहां उन्होंने BJP पर आरोप लगाया कि हार के डर से ये लोग विभाजनकारी रणनीति का सहारा ले रहे हैं.
किसी न किसी मुद्दे का इस्तेमाल करते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव होते हैं, वो सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए किसी न किसी मुद्दे का इस्तेमाल करते हैं.इस बार वो यूसीसी के बारे में बात कर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं कि यह एक विशेष समुदाय के खिलाफ है.लेकिन यह यूसीसी राजनीतिक बयानबाजी के अलावा और कुछ नहीं है और हिंदुओं को कुछ फायदा नहीं होगा.
BJP के खिलाफ माहौल बन रहा है
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश भर में BJP के खिलाफ माहौल बन रहा है और ये सब विशेष रूप से पहले दो चरणों के मतदान के बाद साफ हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान के बाद यह साफ हो गया है कि BJP हार रही है. मतदान के पैटर्न और प्रतिशत को देखने के बाद मैं कह सकती हूं कि BJP हार रही है. बाकी पांच चरणों में भी BJP का यही हाल होगा.
कांग्रेस और CPI का समर्थन नहीं करना चाहिए
वहीं, कांग्रेस और सीपीआईएम लेकर उन्होंने कहा कि मतदाताओं को कांग्रेस और सीपीआई (एम) का समर्थन नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो बंगाल में ‘BJP के एजेंट’ हैं.उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में बीजेपी की दो आंखें हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब के लिए कांग्रेस ने चार और उम्मीदवारों का किया एलान, लुधियाना से PCC प्रमुख राजा वडिंग को मिला टिकट