Stock Market Updates: कारोबरी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजारों में उथल-पुथल देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए.
29 April, 2024
Stock Market Updates: कारोबरी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजारों में उथल-पुथल देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सत्र की गिरावट से उबरने के बाद सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 941 अंक बढ़कर 74671 पर जबकि एनएसई निफ्टी 223 अंक बढ़कर 22643 पर बंद हुआ.
बाजारों में तगड़ा उछाल देखा गया
अमेरिकी आईटी कंपनियों के बढ़िया तिमाही नतीजों और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट से बाजारों में तगड़ा उछाल देखा गया.सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक, एसबीआई(SBI), अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढ़त में रहे. वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, विप्रो और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा गिरे.
गैस कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए
रियल्टी को छोड़कर, हेल्थकेयर, मेटल, पॉवर, बैंक और ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. टोक्यो, हॉन्गकॉन्ग, सियोल और शंघाई समेत करीब सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार मिले जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। टेक कंपनियों के बेहतर नतीजों से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. एफआईआई ने शुक्रवार को 3,408 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे.
26 अप्रैल का हाल
वहीं, अगर 26 अप्रैल की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 609.28 अंक या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 73,730.16 अंकों पर बंद हुआ था तो एनएसई का निफ्टी 150.40 अंक या 0.67 फीसदी टूटकर 22,419.95 के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें : Shubhman Gill को आउट कर Glen Maxwell ने दिखाया आक्रामक अंदाज, कैमरन ग्रीन ने पकड़ा कमाल का कैच; देखें वीडियो