Arvind Kejriwal Arrest : AAP लीडर अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह 7 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं.
29 April, 2024
Arvind Kejriwal Arrest : आम आदमी आदमी (AAP) पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता और नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के एक ग्रुप ने अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में दिल्ली गेट इलाके में प्रदर्शन किया. ट्रांसजेंडर शाखा ने प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग भी की. विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व AAP नेता दिलीप पांडे ने किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे और AAP के राष्ट्रीय संयोजक की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिसमें उन्होंने ‘जेल का जवाब वोट से’ के नारे भी लगाए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, AAP लीडर अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह 7 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है. वहीं, अपने राष्ट्रीय संयोजक की रिहाई की मांग को लेकर ट्रांसजेंडर समुदाय ने विरोध प्रर्दशन किया.
AAP नेता दिलीप पांडेय ने क्या कहा?
प्रर्दशन के दौरान AAP नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि इस समय हम लोग आम आदमी के ट्रांसजेंडर विंग के साथ ट्रासजेंडर तबके के साथ चौराहे पर खड़े हैं. दिल्ली गेट पास ‘जेल का जवाब वोट’ कैंपेन के तहत देश और दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी की साजिश को समझ चुकी है. संविधान बदलने की साजिश हो या आरक्षण खत्म करने की साजिश हो? भाजपा की हर साजिश बेनकाब हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से चुनाव हार रही है. अब देखने वाली बात होगी कि प्रदर्शनकारियों का प्रर्दशन कितना सार्थक साबित होता है.
ये भी पढ़ें- सूरत के बाद इंदौर में हुआ बड़ा खेल, कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन