Indore Lok Sabha Election 2024: इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
29 April, 2024
Indore Lok Sabha Election 2024: गुजरात के सूरत के बाद अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. आखिरी दिन नामांकन वापस लेने से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. कांग्रेस ने अक्षय बम को इंदौर लोकसभा सीट से मौजूदा BJP सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ मैदान में उतारा था, जहां 13 मई को मतदान होना है.
कैलाश विजयवर्गीय ने एक सेल्फी अपलोड की
कांति बम ने BJP विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया. वहीं, नामांकन वापस लेने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने एक सेल्फी भी अपलोड की और लिखा कि ‘इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के नेतृत्व में BJP में स्वागत है. वहीं, अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद उनके घर के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि अक्षय बम ने BJP का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस के उम्मीदों पर फेर दिया पानी
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ते जा रही हैं. जहां एक दिन पहले ही अक्षय बम का नामांकन निरस्त होते होते बचा और अब उन्होंने खुद ही अपना नामांकन वापस ले लिया. माना जा रहा है कि BJP ने बड़ा खेल कर दिया है. जहां पहले BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी और अक्षय बम के बीच कांटे की टक्कर होने वाली थी. दोनों आमने सामने थे, लेकिन अब अक्षय बम ने पूरा का पूरा खेल ही पलट दिया. ऐसी खबर आ रही थी कि शंकर ललवानी का टिकट कट सकता है. लेकिन अक्षय बम ने नामांकन वापस ले कांग्रेस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
यह भी पढ़ें : SC ने सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका को किया स्थगित, ED के वकील बोले- सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उपलब्ध नहीं