Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भले ही हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैन्स के दिलों पर राज करेंगे. आज उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
29 April, 2024
Irrfan Khan Death Anniversary: जब भी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स का नाम लिया जाता है तो उसमें इरफान खान का जिक्र जरूर होता है. वो ऐसे एक्टर थे जिन्होंने अपने काम से फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया था. एक्टर ने 29 अप्रैल, 2020 को अपनी अंतिम सांस ली और अपने चाहने वालों को उदास कर गए. भले ही इरफान दुनिया में नहीं रहे लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो फैन्स के दिलों में सदा जिंदा रहेंगे. ऐसे में आज हम आपके लिए इरफान खान की बेस्ट फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Maqbool
लिस्ट की शुरुआत करते हैं साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘मकबूल’ से जिसमें इरफान खान के अलावा तब्बू और पंकज कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे. ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘मेकबैथ’ पर बेस्ड थी.
Paan Singh Tomar
इरफान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘पान सिंह तोमर’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म भारतीय एथलीट और 7 बार नेशनल स्टीपलचेज रह चुके पान सिंह तोमर की सच्ची कहानी पर बेस्ड थी.
The Lunch Box
रितेश बत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें इरफान खान के अलावा निमरत कौर भी अहम भूमिका में थीं. दोनों की जिंदगी खतों के जरिए कैसे एक-दूसरे से जुड़ जाती है, इसे बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है.
Piku
शूजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान लीड रोल में थे.
Hindi Medium
अरफान खान की ‘हिंदी मीडियम’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. साकेत चौधरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी लीड रोल में थीं. ये फिल्म इरफान के करियर की सबसे बढ़िया फिल्मों में से एक है.
यह भी पढ़ेंः International Dance Day 2024 पर देखें ये 5 बॉलीवुड फिल्में, हो जाएंगे थिरकने पर मजबूर