North East Delhi Lok Sabha 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है, जिन्हें INDI गठबंधन उम्मीदवार कन्हैया कुमार टक्कर देंगे.
29 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट राजधानी की सात सीटों में से एक है. इस क्षेत्र में 10 विधानसभा सीटें आती हैं और यहां पर छठे चरण (25 मई, 2024) में चुनाव होना है. वर्तमान में सांसद मनोज तिवारी ने यहां से वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बाजी मारी थी. तिवारी ने साल 2019 में कांग्रेस की दिग्गज उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था. BJP ने एक बार फिर यहां से मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और I.N.D.I.A ब्लॉक में समझौते के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट कांग्रेस के खाते में आने के बाद उसने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र यूनियन के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार (37) को टिकट दिया है. JNU के पूर्व छात्र को टिकट मिलने के बाद यह सीट काफी सुर्खियों में आ गई है.
परिसीमन के बाद 2008 में सीट अस्तित्व में आई
उत्तर पूर्वी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से एक है, जो 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद साल 2008 में यह सीट अस्तित्व में आई थी. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने बाजी मारी थी. वहीं दूसरे नंबर पर BJP के प्रत्याशी बीएल शर्मा प्रेम रहे थे. 16वीं लोकसभा चुनाव (2014) में मनोज तिवारी ने 5 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर BJP के टिकट से विजयी हुए थे. इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी प्रो. आनंद कुमार दूसरे नंबर पर रहे और तीसरे स्थान पर कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल थे. 17वीं लोकसभा चुनाव (2019) में BJP प्रत्याशी ने 7,87,799 वोट हासिल कर विजय प्राप्त की थी. इस सीट पर शीला दीक्षित ने 4,21,697 वोट मिले और AAP उम्मीदवार को 1,90,856 मत मिला था.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट में 10 विधानसभा क्षेत्र
- बुराड़ी
- तिमारपुर
- घोंडा
- सीमापुरी
- रोहतास नगर
- सीलमपुर
- मुस्तफाबाद
- गोकलपुर
- करावल नगर
- बाबरपुर
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर मुस्लिम आबादी अच्छी खासी
बता दें कि, उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में 21 फीसदी मुस्लिम हैं. सीलमपुर, मुस्तफाबाद, करवाल नगर और घोंडा में अच्छी खासी मुस्लिम आबादी रहती है. इस आबादी के बीच कन्हैया कुमार की अच्छी फैन फॉलोइंग है. 37 वर्षीय कन्हैया कुमार अपना दूसरा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार के बेगूसराय जिले से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) की तरफ से टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ा था. हालांकि इस सीट से वो भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह से चुनाव हार गए थे. इसके बाद वह साल 2021 में सीपीआई का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस ने इस बार कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कहा जा रहा है कि BJP नेता मनोज तिवारी और कन्हैया के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है.