Jammu-Kashmir Climate Change : गुरेज घाटी (Gurez Valley) में ताजा बर्फबारी जारी है, जिसके चलते कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी से यातायात प्रभावित हो गया है.
29 April, 2024
Jammu Kashmir Weather Updates : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir Snowfall) के कुछ इलाकों में मौसम खराब होने के चलते भारी बर्फबारी जारी है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India meteorological Department) ने अगले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र में भारी बारिश, गरज, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है. साथ ही IMD ने आने वाले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है.
बर्फ की चादर से ढकी गुरेज घाटी
उत्तरी कश्मीर में गुरेज घाटी (Gurez Valley) भी ताजा बर्फबारी से ढकी हुई है जबकि 29 अप्रैल को भारी बारिश के कई इलाकों की स्थिती काफी खराब देखी गई, जिससे कश्मीर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बीते दिनों दर्जनों यात्री जिनके वाहन जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा-गुरेज़ रोड पर बर्फबारी में फंस गए थे, उन्हें सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बचाया गया और मौजूदा समय में राजधन टॉप पर बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज़ मार्ग अगले आदेश तक बंद है.
स्कूलों का बदला समय
गंभीर मौसम की स्थिति के चलते जम्मू और कश्मीर के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उपमंडल मजिस्ट्रेट (SDM) ने एहतियात के तौर पर गुरेज़ क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 30 अप्रैल तक मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के अलावा अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और ओलावृष्टि के पूर्वानुमान के मद्देनजर एक सलाह जारी की गई है.
यह भी पढ़ें : Weather Forecast Updates: चिलचिलाती धूप से दिल्लीवासियों को मिली राहत, J&K में बर्फबारी-बारिश से स्कूल करने पड़े बंद